बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
श्रीनगर थाना परिसर में रविवार को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह का विदाई सम्मारोह का आयोजन की गई। जिसमे केक काटकर फुल माला,अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। विदाई सम्मारोह में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के आंखों में आंसू झलक गई।
जिसे देख मौजूद लोगो के भी आंखे नम हो गई। मौजूद लोगों का कहना है कि उक्त थानाध्यक्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।उनके समय दलालों की दाल नहीं गली। वही गरीब का सही न्याय मिलता रहा। उनके समय में बिचौलिया की बात नहीं सुनी गई तथा थाना क्षेत्र की जनता का कोई भी कार्य होता था तो वे लोग निर्भीक हो आमने सामने बात करते थे और शीघ्र ही मामले का निष्पादन होता था। ईनके कार्यकाल में जनता में काफी खुशी थी विदाई समारोह में सबके आंखों में आंसू झलकने लगे मौके पर एस आई दिपक कुमार, कुमार सनातन, अंकित कुमार, विजय कुमार पाण्डेय, रंजन कुमार ठाकुर,किरण कुमार, पीटीसी गोयला,श्रीकान्त कुशवाहा, भुवनेश्वर ठाकुर, राघव प्रसाद आदि पुलिस कर्मी समेत तमाम जन प्रतिनिधि एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।