बनकटवा में अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की मौत।

बनकटवा में अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की मौत।

Bettiah Bihar West Champaran
बनकटवा में अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की मौत।

परिजनो सहित ग्रामीणों ने गोपालगंज मुख्य हाईवे को किया जाम।

गोपालगंज जा रहे सांसद को भी जाम का करना पड़ा सामना।

घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस आगे की करवाई में जुटी।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन (पश्चिमी चंपारण)
नौतन मंगलपुर हाइवे मुख्य सड़क में रविवार की दोपहर बनकटवा में सड़क पार कर रहे एक सात वर्षीय किशोर अर्पित कुमार को तेजी से गोपालगंज की तरफ जा रही अज्ञात स्कार्पियो ने रौंद दिया ।जिससे किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने गोपालगंज बेतिया मुख्य हाईवे को घंटों जाम रख न्याय पर अड़ गए।घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है। मृतक मासुम प्रदीप सिंह का पुत्र अर्पित कुमार बताया गया है।

घटना के बाद परिजनों में चित्कार व मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर किसी काम से गोपालगंज जा रहे सांसद डाक्टर संजय जायसवाल को भी परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।परिजन बनकटवा गांव के आस पास मुख्य सड़क में जगह जगह बड़े ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े रहे। सांसद के काफी समझाने व न्याय संगत कारवाई के आश्वासन के बाद उन्हें परिजनों ने जाने दिया।इधर घटना के बाद पुलिस के साथ दल बल लेकर पहुंचे एस आई अमरजीत भारद्वाज व मुखिया राजेन्द्र सिंह द्वारा परिजनों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर कर सड़क से जाम को हटाया गया ।इस घटना से पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *