बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट)*
नौतन (पश्चिमी चंपारण)
थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर सोलह में प्रमोद गिरी के किराने की दुकान में शनिवार की रात बिजली की शर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से नगद समेत हजारों के समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शनिवार की रात दुकान बंद कर वह पास ही में अवस्थित अपने घर सोने चले गए।
मध्य रात्रि के बाद दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ लिया।जहां दुकान में रखे नगद समेत हजारों के समान जलकर राख हो गया।दुकान से धुआं निकलता देख अगल बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंच शोर मचाया।जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक दुकान के सभी सामान जल गया था। रविवार की अहले सुबह दुकान का कुछ समान जो अधजला हो गया था।उसे निकाला गया । लेकिन सभी समान पाकेट के अंदर जलकर खराब हो गया था।घटना की सुचना अंचलाधिकारी व बिजली विभाग को दे दिया गया है। मुखिया लालबाबु मिश्रा ने बताया कि मुआवजे की मांग पदाधिकारी व बिजली विभाग से किया गया है। बिजली की इस घटना से अन्य व्यवसायियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।