मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एडीएम कुमार रविंद्र ने की समीक्षा बैठक।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एडीएम कुमार रविंद्र ने की समीक्षा बैठक।

Bettiah Bihar West Champaran

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एडीएम कुमार रविंद्र ने की समीक्षा बैठक।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया प्रखंड में एडीएम कुमार रविंद्र ने लौरिया प्रखंड अंतर्गत लौरिया विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। लौरिया प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत किये जा रहे कायों की समीक्षा किए और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से फॉर्म संग्रहण एवं अपलोडिंग के प्रति बीएलओ की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा की।
उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में ऑनलाइन सिस्टम,जनसंवाद और जागरूकता अभियान को और भी प्रभावी बनाएं, ताकि नागरिकों में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति विश्वास और भागीदारी की भावना और मजबूत हो सके। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील किया कि वे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता,समयबद्धता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें,ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक सशक्त और सहभागी बना सके। वहीं एडीएम कुमार रविंद्र ने बताया कि प्रखंड में लौरिया क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार मतदाताओं में लगभग 86 % मतदाताओं का ऑनलाइन अंकित कर लिया गया हैं। इस अवसर पर पदाधिकारी में बीडीओ संजीव कुमार मनीषकर,स्तुति कुमारी,संजीव कुमार जगदीश कुमार संजीव कुमार राकेश रंजन बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *