सिकटा विधानसभा क्षेत्र को रामनगरी वह जानकी नगरी को रेल मार्ग से सीधे जोड़ने का पहला हुआ तेज।

सिकटा विधानसभा क्षेत्र को रामनगरी वह जानकी नगरी को रेल मार्ग से सीधे जोड़ने का पहला हुआ तेज।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

बेतिया सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे द्वारा स्थानीय जनता की समस्याओं को देखते हुए किया गया पहल।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/सिकटा(पश्चिमी चंपारण )
सिकटा विधानसभा क्षेत्र को रेलमार्ग से रामनगरी व जानकी नगरी से सीधे जोड़ने का पहल तेज हो गया है। राज्यसभा सदस्य सतीशचन्द्र दुबे समेत बेतिया सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जयसवाल यहां के लोगों की समस्याओं से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया है।राज्यसभा सदस्य श्री दुबे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव सिकटा व हरिनगर में करने सहित नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड भाया सिकटा रेलखंड पर रेल परिचालन बढाने का मांग किया है। श्री दुबे ने बुधवार को रेलमंत्री को दिये मांगपत्र में कहा है कि समस्तीपुर व रक्सौल के बीच सवारी गाड़ी संख्या-05525 व 05526 संचालित होती है। जो रक्सौल में आकर आठ घंटे तक बेवजह वही खड़ी रहती है। फिर बाद में समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करती है। इसका विस्तार कर नरकटियागंज से संचालित करने की मांग किया है। इसके विस्तार होने से भेलाही, कंगली हाल्ट, सिकटा, पुरूषोतमपुर हाल्ट, मर्जदवा, गोखुला आदि स्टेशनों से प्रभावित लोगों यात्रा करने में सुविधा मिल जायेगी। राज्यसभा सदस्य ने कहा है कि 2004 के पहले इस रूट पर नौ जोड़ी गाडियों का परिचालन होता था। जो बगहा से जयनगर तक जाती थी। लेकिन आमान परिवर्तन होने के बाद सभी गाड़ियों को बंद कर दिया गया।हालांकि सांसद डा. जायसवाल के पहल पर इस रेलखण्ड के लिए एक जोड़ी ट्रेन चलवाने के लिए रेल मंत्रालय ने अनुमति प्रदान कर दी है। किन्तु इस ट्रेन का परिचालन कब से होगा इसका दिशा निर्देश अभी जारी नही किया गया है। डीआरएम बिनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी इस ट्रेन के परिचालन का शिड्यूल जारी नही हुआ है। भाजपा के लोकसभा सह संयोजक शिवेन्द्र कुमार शिबू ने बताया कि इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़े इसके लिए दोनों सांसद प्रयासरत है। उम्मीद है कि शीघ्र ही अमृत भारत ट्रेन का ठहराव सिकटा में होगा। सवारी गाड़ी के विस्तार करने का भी रेलमंत्री ने आश्वासन दिया है। इन ट्रेनों के परिचालन बढने से सिकटा विधानसभा क्षेत्र के लगभग पौने तीन लाख की आवादी और पड़ोसी देश नेपाल के हजारों लोगों की यात्रा रामनगरी व जानकीनगरी, राजधानी दिल्ली, पटना व देश के अन्य महानगरों तक सुलभ हो जायेगी। इस खबर पर इलाके के लोगों में भी काफी खुशी है। सांसद के इस पहल पर सिकटा व्यवसायी संघ, बुद्धिजीवी व गणमान्यों ने दोनों सांसदों को साधुवाद दिया है। सम्भावना व्यक्त किया जा रहा है कि ट्रेनों के ठहराव से इस क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *