रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर/ बगहा( पश्चिमी चंपारण)
वाल्मीकीनगर के पूर्व चर्चित दुर्घटना ग्रस्त स्थल के नाम से जाना जाने वाला चमैनिया मोड़ पर अबतक गिनती किया जाए तो लाखों लोग एक एक कर घायल हो चुके हैं।
न तो पथ निर्माण विभाग लगातार ब्रेकर बनाता है न ही जिला प्रशासन उन घटनाओं पर संज्ञान लेता है और न ही पुलिस विभाग कोई सक्रिय भूमिका निभाता है। जिसकी दुर्घटना होती है जब गाड़ी छुड़ाने जाता है तो दंड स्वरूप पुलिस विभाग को मोटी रकम देनी पड़ती है। लेकिन कोई भी उस चमैनीय मोड़ के घटना के प्रति कोई व्यवस्था करता है।
आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा?
क्या बेतिया जिलाधिकारी या वन विभाग को चमैनिय मोड़ के बारे मे जानकारी नहीं है? उसी का परिणाम है आज का यह घटना जो इस प्रकार है।
बाल्मीकि नगर में मौनी अमावस्या मेले से लौट रहे यात्रियों से भरी बोलेरो पलटी 5 की हालत गंभीर।बतादे की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चमैनिया मोड़ के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में यह हादसा हुई है जहां मौके पर पहुंचे बगहा दो अंचलाधिकारी ने सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के देवरिया के बताए जा रहे हैं।