रक्सौल: थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के गम्हरिया के एक पोखर से एक शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान गम्हरिया चौक निवासी 32 वर्षीय रंजीत बैठा के रूप में की गई है। सरेह के तरफ गए लोगों ने शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घर वाले घटनास्थल पर पहुंच कर रोने लगे। पिता राज कुमार बैठा ने बताया कि रंजीत कल शाम से ही लापता था।परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मुजफ्फरपुर से आई एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है।_
