बेतिया नगर के एक निजी क्लीनिक में 40 वर्षीय व्यक्ति हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
नगर के एक निजी क्लीनिक, अस्पताल रोड के डॉक्टर सुनील कुमार के निजी क्लीनिक में जयप्रकाश यादव पिता,गोकुल यादव,जिसका उम्र 40 वर्ष बताया गया है, जो अहवर शेख वार्ड नंबर 8 निवासी बताया गया है, उसका हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए ₹20 हजार में तय हुआ,ऑपरेशन के बाद मरीज का खाना खिलाने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी, मरीज के परिजनों ने चिकित्सक को इस संदर्भ में बार-बार आग्रह किया,लेकिन चिकित्सक देखने तक नहीं आएऔर मरीज की मौत हो गई,उसकी मौत हाइड्रोसील केऑपरेशन करने के बाद हो गई है।व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया,बवाल काटा।घटना की जानकारी मिलते ही क्लिनिक परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,आक्रोशित हुए परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही काआरोप लगाया है।इस तरह के घटना जिले में नित्य दिन सुनने और देखने को मिल रही है,मगर सिविल सर्जन बेतिया के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,इस तरह शहर में सैकड़ो डॉक्टर के निजी क्लीनिक चल रहे हैं,जहां रोजाना मौत का सौदा हो रहा है। बेतिया के सरकारीअस्पताल में रोगियों का सही इलाज नहीं होने के कारण लोग निजी क्लीनिक की ओरअपना रुख कर रहे हैं,जहां उनकी जीवनलीला समाप्त हो जा रही है।