पश्चिमी चंपारण के कतिपय जन वितरण दुकानदार तथा बगहा के डीलरो के अंदर से नहीं जा रही घटतौली की आदत।

पश्चिमी चंपारण के कतिपय जन वितरण दुकानदार तथा बगहा के डीलरो के अंदर से नहीं जा रही घटतौली की आदत।

Bettiah Bihar East Champaran West Champaran
पश्चिमी चंपारण के कतिपय जन वितरण दुकानदार तथा बगहा के डीलरो के अंदर से नहीं जा रही घटतौली की आदत।

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर/ बगहा (पश्चिमी चंपारण)

रामनगर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण नहीं करने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र दलित उराव बस्ती के डीलर तथा थारू बहुल एरिया के कुछ जन वितरण दुकानदार राशन कटौती करने में बाज़ नहीं आते हैं। कुछ तो डीलर ऐसे हैं जिनका लाइसेंस और दुकान बंद है तथा उनपर मामला कोर्ट में लंबित है। फिर भी कोई दूसरा जन वितरण दुकानदार उसी के दुकान में दबंगई से अपना दुकान चला रहा है। जबकि वह भी दुकानदार ना उस पंचायत का नागरिक है, ना उस गांव का नागरिक है उसने किस तिकड़म से अपना लाइसेंस इश्यू करा लिया है जो भ्रष्ट नौकरशाहों का वर्षों पहले दिया हुआ गिफ्ट और नमूना है।

जो शीघ्र जाँच का विषय है। दूसरा मामला बगहा प्रखंड के कैलाश नगर ,वार्ड न०-4 के जन वितरण दुकानदार त्रिभुवन डीलर का है जो 1 किलो से 3 किलो के बीच में कटौती करते हैं,पूछने पर मार -पीट के लिए भी तैयार हो जाते हैं। सर्वविदित है कि लाभुक तो गरीब होता है भला वह डीलरों से पंगा कैसे ले सकता है?
अनुमंडलाधिकारी महोदया अगर संज्ञान लेती हैं तो तभी प्रधानमंत्री का मुफ्त अनाज देने का सपना पूरा होगा तथा कुछ कहीं -कहीं मनमानी करने वाले भृष्ट डीलरों की मनमानी दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *