अनुसूचित जातिऔरअनुसूचित जनजाति के टोला में विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन।
मुख्य धारा से जोडना ही सरकार की है मंशा।
हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठावें वंचित वर्ग। बीडीओ संजीव कुमार!
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति के टोला में बुधवार के दिन विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। जिस में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार सभी दस पंचायत के टोला में लगे विशेष विकास शिविर में पहुंचकर वहां के लोगों को बताया कि सरकार आपके द्वार पर पहुंची है,
आप अपनी समस्याओं को बतावें और उसे एक लिखित आवेदन के रूप में शिविर में जमा करें, आपके समस्याओं का समाधान होगा। बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें प्रखंड के 10 पंचायतों में शिविर लगाकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति टोला में आपकी समस्याओं के निदान के लिए आवेदन लिया जा रहा है। जिसमें
बसवरिया पंचायत के पराउटोला,धोबनी,धर्मपुर,सिंहपुर सतवरिया,दनियाल परसौना, बहुअरवा,कटैया,सिसवनिया, और देउरवा पंचायत शामिल है। मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया,प्रखंडकर्मी उपस्थित रहे। इन पंचायतों से दर्जनों पीड़ितों ने आवेदन जमा किया।