मैनाटांड में गूंज उठा जय सरस्वती माता की नारे, नम आँखों से हुई विदाई उड़े रंग व गुलाल!

मैनाटांड में गूंज उठा जय सरस्वती माता की नारे, नम आँखों से हुई विदाई उड़े रंग व गुलाल!

Bettiah Bihar West Champaran
मैनाटांड में गूंज उठा जय सरस्वती माता की नारे, नम आँखों से हुई विदाई उड़े रंग व गुलाल!

मैनाटांड में गूंज उठा जय सरस्वती माता की नारे, नम आँखों से हुई विदाई उड़े रंग व गुलाल!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मैंनाटांड़( पचमी चम्पारण)
गुरुवार को देवी सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इसके लिए युवकों की टोली प्रतिमा के साथ चौक चौराहों से होते हुए नजदीक के विसर्जन स्थल तक पहुंचे। देवी के जयकारे भी लगाए गये। नजदीक के नदी व नहर में रूट चार्ट के अनुसार विसर्जन किया गया। इस दौरान एक दूसरे को रंग व गुलाल भी लगाए गएं।

खम्हिया, इनरवा, मैनाटांड, पिरारी, भंगहा आदि जगहों पर अधिक उत्साह विसर्जन को लेकर दिखाई दिया। कही में शांतिपूर्ण तो, कई इलाको में गाजे बाजे के साथ देवी की प्रतिमा को निकाला गया। विसर्जन त्रिवेणी नहर, दोन नहर के अलावा तेतरी नदी में भी हुआ। उल्लेखनीय है कि वसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अध्ययनरत विद्यार्थियों व युवकों के द्वारा की जाती है। इसके लिए दर्जनों स्थलों पर प्रतिमा स्थापित की जाती है। जिसका दूसरे दिन विसर्जन कर दिया जाता है। साथ हीं धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हुआ।

इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार, मैनाटांड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पूजा व विसर्जन को लेकर प्रशासन अलर्ट थी। चौक चौराहों पर भी पुलिस के अधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था। शांतिपूर्ण ढंग से निर्धारित स्थलों पर विसर्जन अपनी देखरेख में संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *