अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा अपने मुख्यालय पर धरना

अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा अपने मुख्यालय पर धरना

Bihar Delhi Desh-Videsh East Champaran Ghorasahan Jharkhand Muzaffarpur National News Patna Politics

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन का मुख्य बिंदु बाढ़ से हुई फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए मुवावजे की मांग रहा।मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में यह मांग की गई है की अत्यधिक बारिश के बाद आई बाढ़ से धान के बिचड़े, फसल, गन्ने की फसलें नष्ट हो गई है।सरकार द्वारा अभी तक किसानों को कोई राहत नही दी गई है।पत्र में लिखा गया है कि आपके द्वारा हवाई सर्वेक्षण के बाद उम्मीद जगी थी किसंभवत सरकार किसानों के लिए कुछ करेगी।लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ।हम सभी किसान इस पत्र के माध्यम से यह मांग करते है कि बाढ़ से हुए फसलों के मुवावजे देने की गारंटी किया जाय।बाढ़ से नुकसान हुए गन्ने के फसल पर चालीस हजार रुपया प्रति एकड़ और धान के नुकसान होने पर बीस हजार रुपये प्रति एकड़ का मुवावजा दिया जाय।कार्यक्रम में रामबाबू महतो,संजय मुखिया, इस्लाम अंसारी,रामानंद यादव,गुलरेज खां,बीरेंद्र पासवान, सुर्यमंगल पांडेय समेत कई शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *