ट्रक बोलेरो के ओवरटेक में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी।

ट्रक बोलेरो के ओवरटेक में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी।

Bettiah Bihar West Champaran

ट्रक बोलेरो के ओवरटेक में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी।

112 की पुलिस ने सीएच सी में में इलाज के लिए पहुंचाया।
घटना लाल सरैया चौक समीप का है।

प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया हुआ रेफर।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया/बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया रविवार की दोपहर बेतिया छपवा एन एच 727 के लाल सरैया चौक समीप छापवा की तरफ से आ रहे बाइक सवार ट्रक और बोलेरो की ओवरटेक में गंभीर रूप से जख्मी हो गया मौके पर 112 की पुलिस टीम ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाई घटना के संबंध में 112 के दरोगा विनय कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गोनौली निवासी 54 वर्षीय मदन पांडे छपवा के तरफ से अपने बाइक से लौट रहे थे छपवा के तरफ से आ रहे हैं बोलेरो तथा ट्रक की ओवरटेक में ट्रक के आगे चल रहे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वही अस्पताल पहुंचे जख्मी व्यक्ति के भाई पप्पू पांडे ने बताया कि मेरा भाई अरेराज में रेलवे विभाग में हाईवे गाड़ी चलाते थे रविवार को बाइक से घर आ रहे थे तभी यह घटना घटित हुई है अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति का दाहिना पैर के जांघ का हड्डी बाहर निकल गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया गया है वहीं पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो और बाइक को थाना पर लाकर अग्रतर करवाई शुरू कर दिए हैं

स्थानीय लोगों ने पुलिस पिकेट या गति अवरोधक यंत लगवाने की मांग की

समाजसेवी आदित्य कुमार सिंह तथा बिंदु यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया कि एन एच 727 में बखरिया थैसरी माधोपुर तथा लाल सरैया चौक पर पुलिस पैकेट के नहीं होने से हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं पिछले कई बार जिला प्रशासन से से मांग करने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है उन्होंने जिला पदाधिकारी से जांचोपरांत दुर्घटना रोकने के लिए गति अवरोधक यंत्र की व्यवस्था कराई जाए ताकि दुर्घटना पर अंकुश लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *