30 जून को न्यूज़ जीरो किलोमीटर पर चली खबर का हुआ असर स्थानीय लोगों में हर्ष सिकटा को 36 घंटे बाद मिली बिजली, लोगो ने एसडीओ को दिया साधुबाद।

30 जून को न्यूज़ जीरो किलोमीटर पर चली खबर का हुआ असर स्थानीय लोगों में हर्ष सिकटा को 36 घंटे बाद मिली बिजली, लोगो ने एसडीओ को दिया साधुबाद।

Bihar West Champaran

बेतिया / सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
सिकटा आखिरकार एसडीओ आलोक कुमार और बिजली विभाग के अन्य कर्मियों का प्रयास रंग लाया।और लगभग 36 घंटे से बंद पड़े विधुत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।बिजली मिलते ही लोगो के चेहरे खिल उठे।

लाइन नही रहने से कई घरों में पानी नही था।सबसे बड़ी समस्या लोगों के बीच एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए मोबाइल की थी जो डिसचार्ज हो गया था।हालांकि बिजली देर से चालू हुआ इसके लिए फॉल्ट का पता सही ढंग से नही चल रहा था।

ऊपर से बारिश और बाढ़ से बिजली मिस्त्रियों को भारी कठिनाई भी उठानी पड़ी।हालांकि सहायक विधुत अभियंता श्री कुमार सुबह से ही लग कर पीएसएस को चालू करवा ही दिया।उन्होंने बताया कि थोड़ा समय लगेगा, रेलवे क्रॉसिंग का प्रोपोजल स्वीकृत होने के बाद समस्या नही रहेगी।विभागीय स्तर पर इस पर काम चल रहा है।

उधर प्रखंड प्रमुख नितिन कुमार भी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली मिस्त्री व अधिकारियों के साथ लगे रहे।बाजार के दिलीप जायसवाल, शंभु गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता,म0एजाज, रंजन अग्रवाल,मोनू दुदानी, प0 सुनील मिश्रा, बिहारी यादव,दीपक अग्रवाल,आशीष मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, समेत कई लोगो ने एसडीओ को साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *