साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया/साठी(पश्चिमी चंपारण)
साठी के कटहरी पब्लिक स्कूल के सप्तम वर्ग का छात्र अब्बू शाद सेराज क़ साठी पुलिस ने चार दिनों के अंदर वैशाली जिले के हाजीपुर से ढूंढ निकाला। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुरली भगौना निवासी सेराज अहमद के पुत्र अबुशाद सेराज के गुमशुदगी का सनहा नंबर ओ एच 29 आबूसाद के मामा अमजद आलम ने 13 फरवरी 2024 को दर्ज कराई थी जिसमें लिखा था कि अब्बूशाद शेराज 13 फरवरी 2024 को साठी कटहरी पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकाला,
लेकिन शाम तक जब घर नहीं आया तो हम लोग खोजबीन की शुरू किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष ने अपरथाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को जांच पड़ताल का जिम्मा सोपा अपर थाना अध्यक्ष में मोबाइल नंबर का ट्रेस करते हुए परिजनों के सहयोग से शनिवार की शाम हाजीपुर से बरामद करा लिया अपरथाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान अब्बूशाद ने बताया कि दोस्तों के साथ सोनपुर मेला घूमने चला गया था घर वालों के डर से उन्हें कुछ नहीं बताया पुलिस ने कालजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को आबुशाद को परिजनों के हवाले कर दिया।