बगहा चीनी मील ने लगाया कुछ विशेष प्रभेदों के गन्नो के पेराई पर रोक!

बगहा चीनी मील ने लगाया कुछ विशेष प्रभेदों के गन्नो के पेराई पर रोक!

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर/बगहा(पच्छिम चम्पारण)
तिरूपति शुगर्स लिमिटेड, बगहा द्वारा किसानों के लिए‌ दी गई आवश्यक सूचना एव सुझाव
‘जैसा कि आपको पूर्व मे भी अवगत कराया जा चुका है कि ईखायुक्त, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक 1594 दिनांक 23 अक्टूबर 2019 के आदेशानुसार पेराई वर्ष 2020-21 के बाद गैर अनुशंसित प्रभेद सी0ओ0पी0-2061, वी0ओ0-150, वी0ओ0-110 एवं सी०ओ०पन्त-98224 की खेती को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आशय की सूचना बार-बार आप सभी किसान भईयों को दिया जाता रहा हैं जिसके परिणाम स्वरूप ज्यादातर किसानों ने इस प्रभेद की खेती को बन्द कर दिया हैं, परन्तु कुछ किसान भाई अभी भी इस प्रभेद की खेती कर रहे हैं।

अतः आप सभी किसान भईयों को पुनः अनुरोध के साथ सचेत किया जाता है कि गैर अनुशंसित/प्रतिबंधित उपरोक्त प्रभेदों की बुवाई कदापि नही करें, अन्यथा इसके आपूर्ति की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। मिल द्वारा आगामी सीजन 2024-25 से प्रतिबन्धित प्रभेदों सी0ओ0पी0-2061, वी0ओ0-150, वी0ओ0-110 एवं सी0ओ0पन्त-98224 खरीद किसी भी दशा में नही की जायेगी। सहयोग के लिए धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *