पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
श्रीनगर थाना क्षेत्र के उतरी पटजिरवा पंचायत के वार्ड नंबर एक के बंदरही गांव में जमीनी विवाद को लेकर जान मारने की धमकी मिल रही है। जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति दुखी यादव एव उनके पुत्र प्रमुख यादव ने बताया कि मैं जमीन सिकंदर यादव से खाता 899 खेसरा 3302 में 17 डीसमील लिखवाया हूं सिकंदर यादव के मामा अकलु यादव ने उनको जमीन अपनी लिखा है। उक्त जमीन में घर भी है।
वही गांव के ही लालू यादव,मुसमात,बुचीया एवं नंनदु यादव के द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया गया है। इस संबंध में पंचायती भी हुआ है जिसमें एक लाख पचास हजार रुपया घर छोड़ने की कीमत मांगा गया था। जिसके एवज में हमने 140100 रुपए पंचायती कर पंचो के सामने दिया है। जिसका एक वीडियो है। लेकिन वह लोग घर व जमीन नहीं छोड़ रहे। जिससे हम लोग परेशान है तथा लाठी व गोली मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। लगाया है।
इस संबंध में दूसरे पक्ष के लालु यादव ने बताया कि मैं जमीन गांव के ही मदन यादव समेत 7 लोगों को बेच दिया हूं मेरे भाई के द्वारा बंटवारे में गड़बड़ कर लिया गया है। वीडियो में पैसा लेने की बात को उन्होंने बताया कि मुझे मालुम नही है। जिसको हम जमीन बेचे है उसी मे से मदन यादव इत्यादि लोग थे इसकी जानकारी हमको नहीं है।