डीएम और डीडीसी ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण,दिये निर्देश!

डीएम और डीडीसी ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण,दिये निर्देश!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मैनाटाड़(पच्छिम चम्पारण)
डीएम दिनेश कुमार राय और डीडीसी प्रतिभा रानी गुरूवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम और डीडीसी के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर, जन्म मृत्यु निबंधन कक्ष, स्थापना कक्ष, स्थापना शाखा, नजारत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, सीओ चैंबर, अंचल कार्यालय कक्ष, आवास योजना कक्षा, आपूर्ति कार्यालय ,जीविका भवन, कौशल विकास केंद्र और किसान भवन का एक-एक करके निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों कर्मियों को दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों को कहा कि प्रमाण पत्र के निष्पादन में कहीं से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं के हित में ध्यान रखते हुए तत्काल में मिले आवेदन का तुरंत निष्पादन होना चाहिए ।वहीं कौशल विकास केंद्र में पहुंचकर डीएम ने छात्र-छात्राओं से उनके द्वारा कंप्यूटर के बारे में ली जानकारी लिया । उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी मन लगाकर कंप्यूटर की जानकारी लें और इस दिशा में रोजगार भी मिलता है ।

डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर एक बड़ा फ्लेक्सो लगाने का निर्देश बीडीओ को दिया। साथ ही निरीक्षण दौरान आपूर्ति कार्यालय के सामने और स्वच्छता कार्यालय के समीप साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक तैयारी को लेकर बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया ।

कमजोर वर्ग के मतदाताओं को जो भी डराता है उसे चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है। लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न करने का भी निर्देश दिया। साथ ही सीओ भूमि विवाद का निपटारा समय करने को कहा गया है। प्रखंड सह अंचल के कार्यों में कहीं कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार,सीओ आशीष आनंद, बीपीआरो गोविंद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि भोट साह,उप प्रमुख खुर्शीद आलम,अरूण यादव , रिश्ते यादव आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *