गोपालपुर में गन्ने के खेत में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव,फैली सनसनी,मचा कोहराम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नोनियाटोला गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गन्ने
के खेत से मिला। मृतक की पहचान,नोनियाटोला निवासी
जंक्शन यादव के रूप में हुई है।थानाअध्यक्ष,अंकित कुमार ने संवाददाता को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक दोपहर गांव कीओर
निकला था,मगर वापस नहीं लौट सका,देर शाम गन्ने के खेत से उनका शव मिला। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा,फिलहाल घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच किया जा रहा है।