नौतन प्रखण्ड के खड्डा स्टेडियम में दो पाली में हुआ टुर्नामेंट का आयोजन।

नौतन प्रखण्ड के खड्डा स्टेडियम में दो पाली में हुआ टुर्नामेंट का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran नौतन

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर किया खेल का शुभारंठभ।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

नौतन(पच्छिम चम्पारण) जिला फुटबाल संघ पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा आयोजित अर्जुन विक्रम शाह मेमोरियल लीग मैच 2024 के बेतिया जोन में बी डिवीजन मैच का आयोजन जवाहर फुटबॉल स्टेडियम खड्डा में शुक्रवार को किया गया ।मुख्य अतिथि बंधु दुबे पूर्व जिला पार्षद , जवाहर प्रसाद , उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ , डा इंतेसरूल हक , सचिव जिला फुटबाल संघ, विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा खेल का शुभारंभ कराया गया।इस बीच खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर खेल को आपसी भाईचारा कायम कर खेलने की सलाह दी गई।
प्रथम मैच पी सी एफ सी ओल्ड बेतिया और आर एल एस वाई बेतिया के बीच खेला गया। जिसमें आर एल एस वाई बेतिया ने चार गोल से जित दर्ज की।
वहीं दूसरा मैच श्री राम फुटबाल क्लब नौतन और स्टूडेंट क्लब बेतिया जूनियर के बीच खेला गया।जिसमें श्रीराम फुटबॉल क्लब नौतन ने एक गोल से जीत दर्ज की। मैच में निर्णायक की भुमिका आल मोहमद,
सहायक निर्णायक एजाज अहमद और ओम प्रकाश ने निभाई।
मैच के संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रति दिन 2 मैच खेले जायेंगे। और फाइनल मैच सात मार्च को खेला जाएगा।खेल को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य हृदय नारायण प्रसाद, राजन दुबे, प्रभु नाथ प्रसाद, कन्हैया चौधरी, मुनेश्वर शाह, अशर्फी प्रसाद , हनीफ अंसारी , राजेश्वर प्रसाद, तूफान आलम, गामा पासवान, अनिल कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *