महा शिवरात्री पर शिवालियों में उमड़ी भक्तों की भीड़!

महा शिवरात्री पर शिवालियों में उमड़ी भक्तों की भीड़!

Bettiah Bihar Business West Champaran

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पच्छिम चम्पारण)

बैरिया प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों मे भक्तों की भीड सुबह से ही उमड़ती रही। जाहा बोल बम के जयकारे से गांव गूँजता रहा है । कही संकीर्तन तो कही शिव पार्वती विवाह पर नाटक का भी मंचन किया गया । महाकाल के भक्तों ने शिव की पूजा अर्चना की । वही डीजे के शिव भक्ति गीतों की धुन पर भक्त थिरकते रहे । पूरा क्षेत्र शिवभक्ति मय हो गया था । मंदिरों मे शिव भक्तों की भीड पौ फटते ही उमड पडी थी । चारो तरफ शिव भक्तों ही दिखाई दे रहे थे । लोगो के एक नये परिधान का दृश्य एक अलौकिक व मनोहारी छंटा बिखेर रहा था । जैसे गांव गलियारे हाथो मे पूजा की थाल लिए मंदिर मे पहुँच रहे थे । चारो तरफ भक्ति हिलोरे ले रहा हो ।
महाशिवरात्रि मे शिव पार्वती की उपासना और पूजा करने की एक अलग महत्व है । विभिन्न शिवालयों के शिव लिंगो पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की । सुबह मे लोग जब हर हर महादेव और बोल बम का जयकारे लगा रहे थे । उसका विहंगम दृश्य देखते बन रहा था । वही पटजिरवा माई स्थान व बगल मे स्थित शिव मंदिर मे भक्तों की भीड लगी रही । यहाँ लोगो ने शिव लिंग पर जलाभिषेक करने के बाद शक्ति पीठ पटजिरवा माई स्थान पर भी पूजा अर्चना की । यही नही प्रखंड के अन्य जगह से लोग जल भरने आज आए थे । बहुत लोग यहाँ से जल लेकर अरेराज शिव मंदिर मे शिव लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।वही सागर पोखरा शिव मंदिर, पंच देव शिव मंदिर ओझवलिया, बैरिया, पखनाहा, संतघाट, पूजहां खिरियाघाट आदि शिवालयों के शिव लिंगो पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए । गांव से लोगो के आने जाने का कतार लगा रहा ।

मनमोहक झांकी का भक्तों ने लिया आनंद

पटजिरवा मे शिव पार्वती विवाह को मनमोहक झांकी भी निकाली गई । शिव पार्वती के रूप लिए लोगो ने बारात निकाली । वही शिव स्तुतियों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया । लोगो ने महाकाल की अदभुत झांकी देख मंत्रमुग्ध हो जा रहे थे । शिव पार्वती विवाह पर महाकाल की बाराती की झांकी देख लोग आत्म बिभोर हो रहे थे । लोग रात भर शिव भक्ति की लहरों मे डूबते रहे । शिव स्तुतियों से पूरा क्षेत्र भक्ति मे डूबता रहा । शिव महिमा की कथा सुनकर भक्त आह्लादित होते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *