महाशिवरात्रि पर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, शिवालय में गुंजा पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय।

महाशिवरात्रि पर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, शिवालय में गुंजा पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।बेतिया। नगर बेतिया के विभिन्न शिवालय में प्रातः बेला से भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जितनी संख्या में पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे तो उतनी ही संख्या से अधिक कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं श्रद्धालु ने भगवान शिव पर अपने विभिन्न प्रकार के अभिषेक के साधनों से शिवलिंग पर जल, दूध, घी, मधु, शक्कर, एवं तेल आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया। वही बच्चे भी इस रुद्राभिषेक का हिस्सा बने। उन्होंने कहा सब दुखों का एक ही सहारा भगवान शिव भोलेनाथ हमारा, एक लुटिया जल सब दुखों का हल।

वही आज प्रातः से नगर के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध शिवालय में सागर पोखरा शिव मंदिर, दुर्गा बाग, काली बाग, लाल बाजार गरीब नाथ मंदिर, जोड़ा शिवालय मंदिर, पीयूनी बाग आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं और पंडित पुरोहितों ने पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप से वातावरण को गुंजमान बनाया, तो वहीं ढोल नगाड़ों से शिवालय एवं पूरे शिव भक्त मंदिर में जयकारों से पूरे शिवालय को गुंजमान बनाया था। कई भक्त श्रद्धालुओं ने कहीं-कहीं शिवालियों में लंगर एवं शिव प्रसाद से शिव भक्तों को तृप्त किया।

कई समाजसेवियों ने भी आज के इस आयोजन में अपने तरफ से तिल, घी, तेल, दूध, दही, एवं विभिन्न प्रकार के फल आदि का चढ़ावा सहित भगवान शिव को अर्पण एवं वितरण के रूप में दान दिया। बता दे की नगर का ऐतिहासिक सागर पोखरा शिव मंदिर से शिव बारात भी निकाली गई जिसमें हजारों हजार की संख्या में शिव भक्तों ने हिस्सा लिया। नगर के कई गणमान्यों और जनप्रतिनिधियों सहित आमजन एवं भक्त श्रद्धालु इस शिव बारात के साक्षी बने। हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ साज गाज में शिव बारात नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः सागर पोखरा मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई।

वहीं इस आज के शिव बारात में शिव पार्वती एवं उनके परिवार का किरदार निभाने वाले कलाकारों को नगर वासियों ने सराहा। साथ ही साथ पूरे मंदिर प्रांगण के साज सजावट एवं डेकोरेशन को भी नगर वासियों सहित सोशल मीडिया पर प्रसारण देख रहे तमाम भक्त श्रद्धालु ने इस पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की। सभी भक्त श्रद्धालुओं ने मनवांछित इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए इस महाशिवरात्रि का पूजन पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *