बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बे भीतिया माहताब आलम ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2024 को चनपटिया के कैथोलिया समीप कुछ आसमाजिक तत्वों के द्वारा निर्माण अधीन मकान में तोड़फोड़ की घटना में गोलीबारी की बात को लेकर, जहां इस पूर्व की भूमि विवाद में चनपटिया थाना कांड संख्या 30/ 2024 के सात नामजद सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी कांड के एक अभियुक्त सेनवरिया चनपटिया निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र रवि सिंह उर्फ सावन सिंह उम्र 29 वर्ष, जो पूर्व के आर्म्स एक्ट एवं मारपीट जैसे कई कांड में जेल जा चुके है जो 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी भी हैं। इनको चनपटिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ, बेतिया ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में छापेमारी दल को पुरस्कृत की जाएगी।