- *पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड कार्यालय में कुल 19 पंचायतों के विभिन्न पद के प्रत्याशी पहुंचे स्कूटनी में*
- *प्रत्याशियों ने एक स्वर में कहा के लौरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित जैसा*
- *ग्रामीणों ने भी समर्थन में कहा कि देश के स्वतंत्रता के बाद ऐसा विचारधारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी आज तक लौरिया में नहीं देखा
- *उपस्थित प्रत्याशी गण एवं पंचायत वासियों ने कहा कि सिंघम हो तो ऐसा और वीडियो हो तो आदित्य नारायण दीक्षित जैसा*
*बेतिया/लौरिया/ चनपटिया संवाददाता की संयुक्त रिपोर्ट*
*लौरिया*, लौरिया प्रखंड के कुल 19 पंचायतों के लिए शनिवार की देर संध्या तक चली स्कूटनी का काम प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित ने बताया कि लौरिया प्रखंड के कुल 19 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए जैसे मुखिया 162, पंचायत समिति सदस्य 180, सरपंच 125, वार्ड सदस्य 1335, पंच के लिए 591 यानी कुल प्रत्याशियों की संख्या 2393 रही
सभी नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शनिवार की देर संध्या चली जिसमें वार्ड सदस्य का 5 तथा पंच का दो यानी कुल 7 नामांकन त्रुटि के कारण रद्द किया गया
श्री दीक्षित ने बताया कि कुल 19 पंचायतों में 2386 उम्मीदवार अपने अपने भाग्य का फैसला के लिए मैदान में चुनावी दंगल में है जिन का चुनाव आगामी 3 नवंबर 20 21 एवं मतगणना 5 नवंबर 2021 को होगा