सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए हेलमेट वितरण

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए हेलमेट वितरण

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं पर यदि गौर करें तो सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हेलमेट नहीं पहनने के चलते होती हैं। यह जानबूझकर अपनी जान को जोखिम में डालना है। हमें संकल्प करना चाहिए कि बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएंगे। हेलमेट केवल चालक के लिए नहीं बल्कि पीछे बैठे सवारी के लिए भी अनिवार्य है। उपरोक्त बातें अनिल कुमार शर्मा ने कही। वे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकौली पटखौली, बैरिया में स्टीलबर्ड कंपनी द्वारा आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सड़क सुरक्षा के निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर राय ने कहा कि यह बच्चों का भी कर्तव्य है कि वह अपने अभिभावकों को बिना हेलमेट के घर से बाहर न जाने दें। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि यदि अभिभावक घर से बिना हेलमेट के बाहर निकलते हैं तो हेलमेट लेकर दरवाजे पर खड़े हो जाना है और उन्हें हेलमेट पहनने का आग्रह करना है। सरकारी प्रावधान के अनुसार भी बाइक के चालक और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसलिए हेलमेट के महत्व को समझते हुए सभी इसका प्रयोग करें। इस अवसर पर लाभार्थियों के साथ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के अलावा यादवलाल चौधरी, रमेश कुमार शर्मा, चन्द्रभूषण तिवारी, संतोष कुमार, मुमताज अली, शाकिर अंसारी, मुकेश कुमार सिंह, कुणाल कुमार, अमित कुमार, कुमारी नीरू, संगीता कुमारी, खुशबू कुमारी, सरिता कुमारी, अनीता कुमारी, निशा कुमारी, वर्षा कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *