एक लीटर शराब के साथ एक कारोबारी समेत आठ गिरफ्तार, जेल

एक लीटर शराब के साथ एक कारोबारी समेत आठ गिरफ्तार, जेल

Bettiah सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया / सिकटा – गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई घोघा चौक के समीप से की गई है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान घोघा नवका टोला के घूरेंद्र महतो के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उधर सिकटा पुलिस ने चार पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इसमे रामु राउत, जगिरहा, राजा पासवान साकिन रतन माला बगहा, दरोगा राम, साकिन जयसिंह पुर, और पन्नालाल राम साकिन भलवाहिया थाना पुरषोत्तमपुर को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही बलथर पुलिस ने भी तीन शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिसमे बद्री माझी साकिन खिरिया मठिया थाना शिकारपुर और सागर मांझी, व शंभु महतो दोनों साकिन बलथर के रहनेवाले है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने इसकी पुष्टि किया है।बताया कि इसमें प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *