बगहा -2 में एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में एच.आई.वी जागरूकता वाहन के साथ 188 मरीजों का जांच किया गया।

बगहा -2 में एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में एच.आई.वी जागरूकता वाहन के साथ 188 मरीजों का जांच किया गया।

Bettiah Bihar West Champaran

नरकटियागंज ,रामनगर‌ से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर/बगहा (पच्छिम चम्पारण)
बगहा-2 के चेक पोस्ट रामपुर नीतीश नगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य बगहा के कर्मियों द्वारा एचआईवी जागरूकता वाहन के साथ लगभग 188 मरीज का जांच किया गया सभी सामान्य पाया गया।
रमेश रंजन जिला पर्यवेक्षक शिवशरण प्रसाद शाह रामचंद्र शाह दिनेश कुमारCHO योगी CHO एवं बबीता देवी आशा फैसिलिटेटर एवं एएनएम की उपस्थिति में किया गया ।
सर्वविदित हो कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में पूरे बिहार में एच.आई.वी जागरूकता वाहन के साथ स्वास्थ्य कर्मी लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं। क्योंकि अब लोगों में पहले के अपेक्षा काफी जागरूकता आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *