वाहन जांच के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पश्चिमी चंपारण) स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देशी विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए धंधेबाजों में बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुरा के विक्की कुमार, मुकेश कुमार और गहिरी कोठी के सितन मांझी का नाम शामिल हैं ।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार को लेकर पुलिस हर समय शराब के धंधेबाजों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार की संध्या पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी विदेशी के आठ लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
बताया कि विक्की कुमार और मुकेश कुमार को भगमलही पुल के पास से 3 लीटर विदेशी शराब व बाईक के साथ दबोचा गया। वहीं सितन मांझी को गहिरी कोठी से पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किय गया। पुछताछ के बाद पुलिस ने तिनों धंधेबाजों को शुक्रवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।