साठी थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने उठाई डायल 112 की मांग!

साठी थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने उठाई डायल 112 की मांग!

Bettiah Bihar West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी(पश्चिमी चंपारण) बढ़ती घटनाओं और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए साठी थाना क्षेत्र में डायल 112 की मांग यहां के बुद्धिजीवियों ने जिला कप्तान से की है इस मामले में धर्मपुर गांव निवासी बुद्धिजीवी नबी आलम एवं भाकपा के बायो बृध नेता रमेश वर्मा ने बताया कि डायल 112 एक सरकार की ऐसी आपातकालीन सेवा है कि उसमें तैनात पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे सेवा प्रदान करते हैं वह हर परिस्थिति में सेवा एवं सहायता करने में तत्पर रहते हैं वैसे साठी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान नहीं उठाया जा सकता लेकिन साठी थाना बेतिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर है जिसका फोर लैन में निर्माण हो रहा है।

आए दिन सड़क दुर्घटना होना तय है ऐसी स्थिति में पुलिस कप्तान महोदय का ध्यान अखबार के माध्यम से हम लोग आकृष्ट कराना चाहते हैं वही सीमेंट व्यवसाई मोहम्मद वैश ईट व्यवसाई मोती साह अनिसुर रहमान कपड़ा व्यवसाई ब्बलु तिवारी मुन्ना शाह टुन्ना साह मोबाइल व्यवसाई अंगद गिरी होटल व्यवसाई छोटे शाह ने डायल 112 की मांग करते हुए कहा कि साठी के पूर्व में बलथर और गोपालपुर थाना है जो करताहा नदी के उसे पर है पश्चिम में लोरिया जबकि उत्तर में नरकटियागंज तथा दक्षिण में चनपटिया थाना है ऐसी स्थिति में पुलिस कप्तान महोदय द्वारा डायल 112 की सुविधा उपलब्ध करा दी जाती तो क्षेत्र के लोग लोगों को काफी सहायता और सुविधा मिल पाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *