व्यापक बर्बादी को लेकर गमगीन किसानों ने किया मुआवजे की  मांग।

व्यापक बर्बादी को लेकर गमगीन किसानों ने किया मुआवजे की मांग।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: बगहा अनुमंडल के मधुबनी प्रखंड के पीपी तटबंध से रीवर साइड में गंड़क नदी के बाढ़ की वजह से गन्ना व धान की व्यापक फसल की बर्बादी से जीविकोपार्जन को लेकर चिंतित व गमगीन किसानो ने मुआवजे की मांग की है।
गंडक नदी में आई उफान से फसलों से लहलाते खेत पानी से लबालब भर गये हैं।किसान भभिखन चौहान ने बताया कि गंडक नदी से आई बाढ़ के साथ रेत व जलोठ मिट्टी से खेतों मे लगी फसल दब गये हैं। मेहनत और पसीने से कमाई फसलों को प्रलयंकारी बाढ़ अपने साथ बहा ले गया।

किसानों ने बताया इस वर्ष लाकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में पहले से ही रोजगार की मंदी है और उसपर से बाढ़ की वजह फसल भी बर्बाद हो गये ,अब चिन्ता बनी है।
कि परिवार का भरण- पोषण कैसे होगा।बाढ से प्रभावित किसानो ने सरकार से मुआवजा की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *