बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मैंनाटाड/ईनरवा ( पच्छिम चम्पारण)
पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र से नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की सूचना मिली की एक व्यक्ति शराब की खेप लाने वाला है। त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचनार्थ पर गश्ती तेज कर दी गई। गश्ती के दौरान बाइक में छिपा कर ला रहा 56 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद किया गया। बाइक जब्त कर कारोबारी मैनाटांड थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा निवासी तईयब मियां का पुत्र मुफूज आलम को गिरफ्तार किया गया।