बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया: नगर थाना बेतिया को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के बसवरिया में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसको लेकर नगर थानाध्यक्ष बेतिया मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 7 अप्रैल की संध्या 5 बजे, विशेष अभियान के तहत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवरिया के अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 20 निवास भगवानदीन के घर में छापेमारी की गई। इस छापेमारी क्रम में पुलिस को 15 लीटर देसी चुलाई शराब सहित 5 लीटर के कुल 3 गैलन जिनमें लाल रंग के एक एवं उजाला रंग के दो गैलन शराब बरामद सहित एक कारोबारी की गिरफ्तारी की गई है। वहीं छापेमारी का नेतृत्व कर रहे पु.अ.नि. ऋतुराज जायसवाल ने ढाई सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब को विनष्ट कराया है। बता दे की इस छापेमारी में पकड़े गए कारोबारी की पहचान अंबेडकर नगर के भगवानदीन के पुत्र राधेकांत के रूप में हुई है। जिन्हें बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 30 ए, के तहत गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरान्त न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।