अस्पताल प्रबंधन के विधि व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी छात्रावास के लड़कों ने उठाई थी मांग।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया के छात्रावास में लगी आग से छात्रावास में रह रहे छात्रों में मची अफरा तफरी।
बता दे कि रविवार के दिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से छात्र के कमरे में लगी आग, आसपास के कमरे में रह रहे छात्रों ने आग की इस घटना को देख, छात्रों में कुछ समय के लिए पूरे छात्रावास परिसर में अफरा तफरी मच गई, वही कमरे में लगी आग के छात्र शिवम कुमार ने बताया कि मै लाइब्रेरी में पढ़ रहा था आग कि इस घटना की सूचना छात्रों द्वारा प्राप्त होते ही कमरे की तरफ दौड़ा जहां पूर्व में आग बुझाने का कार्य छात्रों द्वारा किया जा रहा था, वही घटना की सूचना अग्निशमन विभाग सहित अस्पताल प्रबंधन को भी सूचित किया गया।
तब तक कमरे में रखे अधिकांशत: सामान आग की इस घटना से जलकर खाक हो गई थी। बता दे की छात्र शिवम ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व में अस्पताल की विधि व्यवस्थाओं को लेकर यहां छात्रावास में रह रहे छात्रों ने आवाज उठाई थी, परंतु अब तक विधि व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसका खामियाजा आज शार्ट सर्किट से लगी आग से देखने को मिल रहा है। वही सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पाया है।