बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) सुप्रिया रोड स्थित जिला कार्यालय में भाजपा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हुआ। हमने 15 लाख लोगों से उनका विचार लिया कि आप क्या चाहते हैं।
लोगों को आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र की सबसे बड़ी खासियत मोदी की गारंटी है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी कहती है वह पूरा करती है।
हम लोगों ने पहले दिन से, चाहे वह अनाज की योजना हो, गरीबों का खाता खोलना हो, 5 लाख के इलाज की सुविधा हो या फिर मुफ्त राशन हो, या अन्य कई योजना यह सब अनवरत जारी है। इस प्रेस वार्ता में भाजपा कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रवि सिंह, धनरंजन कुशवाहा, प्रतीक एडमिन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।