साठी पुलिस ने 307 एव 354 के नामजद अभियुक्त सहित एक गांजा व्यवसायीकोकिया गिरफतार

साठी पुलिस ने 307 एव 354 के नामजद अभियुक्त सहित एक गांजा व्यवसायीकोकिया गिरफतार

Bettiah Bihar West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी(पच्छिम चम्पारण) साठी पुलिस के द्वारा शनिवार की रात्रि की गई छापेमारी में जहां एक तरफ धारा 307 एवं 354 (बी) के अभियुक्त जितेंद्र पासवान उर्फ हितेश उर्फ नवल पासवान को गिरफ्तार किया! वहीं साठी थाना कांड संख्या 60/24 में एन.डी.पी.एस के नामजद अभियुक्त सुभाष कुमार साहनी को सोमगढ मलाही टोला से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जितेंद्र पासवान के पिता का नाम बाबूराम पासवान है गिरफ्तारी के डर से वह अपना नाम बदलकर जितेंद्र कुमार पासवान पिता जगन्नाथ पासवान कर लिया था जो आधार कार्ड में भी अंकित है मुखिया और सरपंच से सत्यापन के बाद पता चला कि इसका वास्तविक नाम नवल उर्फ नवीन पासवान पिता बाबूराम पासवान उर्फ विक्रम पासवान है ग्रामीणो एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सत्यापन के दौरान पता चला कि इसके फूफा का नाम जगन्नाथ पासवान है जो नावल्द थे उनके पास 6 बीघा जमीन सिरसिया गांव में ही है उसी जमीन को कब्जा करने के नियत से अभियुक्त अपना नाम बदल लिया था।

वही दूसरी तरफ सुभाष कुमार सहनी 5 अप्रैल 2024 को मारुति सुजुकी कार से गांजा लेकर सोमगढ मलाही टोला होते हुए परसौनी के रास्ते आ रहा था गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान कार एवं 15 किलो गाजा को जप्त किया कर लिया गया वहीं पुलिस को देखकर सुभाष कुमार गाडी छोड़कर भाग निकला जिसकी पहचान महाल चौकीदार के द्वारा की गई शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली कि सुभाष अपने घर आया हुआ है सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए सुभाष को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया दोनों अभियुक्तों को रविवार के दिन जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *