बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिसवा मंगलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आग ने दर्जन से अधिक घरों को निगल लिया । दोपहर मे लगी आग और तेज चलती पछिया हवा पल-भर मे एक टोला को पल-भर मे राख की ढेर मे बदल गयी। वही अगलगी में कपड़ा, बर्तन,अनाज, नगदी भी जल गयी ।
आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी । अचानक दोपहर मे
के घर से आग की लपटें उठी । लपटों को देख लोग चिल्लाने लगे । लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सरेह मे शरण लेने लगे ।
जबकि आग पछिया हवाओ के थपेडों से पलभर मे विकराल रूप धारण कर लिया । आग की तपिश इतनी अधिक थी कि लोग चाहकर भी कुछ नही कर पा रहे थे । अचानक आग लगने के कारण किसी घर से कोई समान नही निकल पाया । भीषण अगलगी को देखते हुए प्रशासन को लोगो ने सूचना दी । आज लगने से हरिंदर चौधरी,कन्हैया चौधरी,महाराज चौधरी,छबीला यादव,रंगीला यादव,सुरेंद्र यादव,अमीर यादव,छोटा यादव,प्रभु यादव,छोटा साह, चंद्रिका यादव समेत दर्जन भर से अधिक लोगो का घर जलकर राख हो गया है।