मदरसा इस्लामिया मोइनिया के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण को एक आवेदन देकर न्याय की‌ लगाई गुहार।

मदरसा इस्लामिया मोइनिया के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण को एक आवेदन देकर न्याय की‌ लगाई गुहार।

Bettiah Bihar West Champaran
मदरसा इस्लामिया मोइनिया के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण को एक आवेदन देकर न्याय की‌ लगाई गुहार।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

साठी(पश्चिमी चंपारण) मदरसा इस्लामिया मोईनिया 609/ 229 साठी के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है अपने दिए गए आवेदन में शिक्षकों ने बताया है कि मदरसा के प्रधान मौलवी कौशरी खातून और उनके पति महफूज अंसारी जो इस मदरसा में सहायक शिक्षक हैं हमेशा अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते रहते हैं और उनके साथ हेड मौलवी उनकी पत्नी कौशरी खातून भी देती है पिछले दिनों मदरसा में ताला लगाकर 11बजे तक वे दोनों मदरसा नहीं आए तो हम सभी शिक्षक बाहर जमीन पर पुआल पर बैठकर बच्चों का पठन-पाठन का कार्य किया और पूछने पर धमकी भी देते हैं कि यहां की हेड मदरीश मैं हूं मैं जो चाहूंगी वही करूंगी और यह मदरसा भी हमारा है उनके इस बर्ताव से अभिभावक अपने बच्चों को मदरसा भेजने से कतराते हैं यहां तक की कई दिनों से सहायक शिक्षकों का हाजिरी भी मदरसा में नहीं बनने दिया जा रहा है और अपने जाकर ए दोनो मदरसा में सिर्फ हाजिरी बनाकर दोनों गायब हो जाते हैं तथा धमकी देते हैं कि इधर-उधर आवेदन आप लोग दिए तो पेमेंट बिल रोक दूंगी इस संदर्भ में प्रधान मौलवी कौसारी बेगम के मोबाइल नंबर 9507584809 पर संपर्क करने पर बताई कि यह सभी आरोप निराधार है साजिश के तहत यह आरोप लगाया जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *