
रिपोर्ट = वकीलुर रहमान खान, पश्चिम चम्पारण के बेतिया शहर में निःशुल्क संस्कृत पाठशाला का आयोजन ऐतिहासिक जोड़ा शिवालय मंदिर में हिन्दू जागरण मंच के द्वारा किया जाता है। हालांकि यह पाठशाला फिलहाल साप्ताहिक है और प्रत्येक रविवार को संध्या 3 बजे से आयोजित होती है।
बीते रविवार को भी आचार्य परमानन्द दूबे जी के द्वारा संस्कृत पाठशाला का संचालन करते हुए छात्र छात्राओं को संस्कृत की शिक्षा प्रदान की गई। साथ ही साथ उनके विधालय में पढ़ाई गई संस्कृत विषय में जो कठिनाईयां बच्चों को थी उसको भी उनके द्वारा समाधान करते हुए विषय का ज्ञान दिया गया।
लगभग डेढ़ घंटा का वर्ग आचार्य द्वारा संचालित किया गया, वर्ग समापन के पहले अगले रविवार तक के लिए गृह कार्य भी संस्कृत विषय का दिया गया। अपनी संस्कृति और संस्कार को जागृत करने की इस अनोखी पहल की सराहना पूरे शहर से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा किया जा रहा है।