टक्कर के बाद घायलों को देखने उमड़ी भीड़!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
इनरवा (पच्छिम चम्पारण)
भारत-नेपाल सीमा सड़क पर सेमरवारी गांव के पास बुधवार के दिन तेज गति से पिकअप ने बाइक पर बैठे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दिया। तेज टक्कर की आवाज सुनकर आस पास पशु चरा रहे लोगों की भीड़ बढ़ गई. आनन फानन में लोगों ने 112 की पुलिस को फोन कर बुलाया।
पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड ले गया। जहां डॉक्टरों ने घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरा घायल व्यक्ति का इलाज जारी रहा। मृतक की पहचान नेपाल के घोड़दौरा निवासी 55 वर्षीय हरि यादव के रूप में की गई।
इधर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की ट्रांसपोर्ट पिकअप वाहन पटना से धान का बीज लेकर इनरवा व भंगहा बाजार दुकानदार को देने जा रहा था। उसी दौरान भारत नेपाल सीमा सड़क पर बाइक में टक्कर मार दिया। बाइक पर सवार नेपाल के घोड़दौरा निवासी हरि यादव को पिकअप की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसका शरीर काफी जख्मी हो गया था।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद नेपाल से परिजन को बुलाकर शव को सुपुर्द कर दिया जायेगा। जबकि बाइक चालक सेमरवारी निवासी वीरेंद्र यादव ने भी घायल हो गये थे। ग्रामीणों की भीड़ देख कर पिकअप चालक ने डर कर गाड़ी सहित इनरवा थाना में लाकर लगा दिया। खुद पुलिस के हवाले हो गया। पिकअप चालक की पहचान पटना के धनरूआ थाना अंतर्गत नवासी चौक निवासी लालू कुमार के रूप में की गई। थानाध्यक्ष ने बताया की पिकअप व चालक पर अग्रसर कार्यवाही की जा रही है।