स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथो प्रशस्ति पत्र एव सिल सम्मानित हुई अनीता देवी।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथो प्रशस्ति पत्र एव सिल सम्मानित हुई अनीता देवी।

Bihar East Champaran Ghorasahan
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथो प्रशस्ति पत्र एव सिल सम्मानित हुई अनीता देवी।

पूर्वी चंपारण/घोड़ासहन: आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ के साथ आज के दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने की आवश्यकता है, ऐसा कोई संकल्प लीजिए भारत माँ के वैभव में श्रीवृद्धि हो।
ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी का दिल दुःखे हर व्यक्ति में कोई न कोई विकार होता ही है, तो आज के दिन अपने भीतर के किसी एक विकार (बुराई) को त्यागने का संकल्प लीजिए एव उसे आप आजीवन निभाईए यह बाते राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षक सह, के. आर. पी. अनीता देवी जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथो से प्रशस्ति पत्र एव सिल से सम्मानित होने के उपरांत कही,

उनके साथ ही सु मधुर आवाज में राष्ट्गान गीत गाने के लिए उनके के विद्यालय के पांच बच्चियां भी सम्मानित हुई। आगे श्रीमति देवी ने कही जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथो सम्मानित होते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है की हमने बच्चों के लिए जिस काम को सच्ची लगन दिल से किया था जिसका प्रतिफल आज हमें मिला है। और मैं बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *