घायल महिला अपने बेटी से कारमवा मिलने जा रही थी।
पुलिस ने घायल को इलाज हेतु भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ,ट्रक को किया जप्त!
यह मामला बेतिया मोतिहारी रोड ननोसती चौक का
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
शनिवार के दिन बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग ननोसती पुलिस चौकी के समीप मझौलिया के तरफ से आ रही बाइक सवार पीछे से ही ट्रक ने मारी टकर बाइक सवार महिला जमीन पर गिर गई। जिसे उसके माथे और बाए हाथ में में लगी गंभीर चोट ।घटना की सूचना पा कर मझौलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल महिला को इलाज के लिए मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा ट्रक को अपने कब्जे में रखा ।
चालक भागने में सफल रहा।घायल महिला छपरा बहास गांव निवासी हरी साह की पत्नी अनिता देवी अपने पतोह के भाई नंदू साह के साथ करामावा अपने बेटी से मिलने जा रही थी।पीछे से ट्रक ने टकर मारी ।ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 77टी6111 ने टकर मारी । इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि घायल महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
घायल महिला के फर्द बयान तथा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी जाएगी ।उधर घायल महिला को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने बेतिया जी एम सी एच भेज दिया गया। पंचायत के मुखिया पति अरुण यादव व ग्रामीणों तथा पुलिस के सहयोग से घायल महिला को समय से इलाज हेतु भेजा दिया गया।बताया जाता है कि ट्रक मालिक मझरिया शेख पंचायत के परसोत्तमपुर गांव निवासी रजाक मिया है।