एक लाख 26 हजार का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार।

एक लाख 26 हजार का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran
एक लाख 26 हजार का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

इनरवा ( पच्छिम चम्पारण)
भारत-नेपाल सीमा पर गांजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की सूचना के दौरान बॉडर के पिलर संख्या 419 खम्हियाँ गांव के पास संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया।

पुलिस को देख व्यक्ति भागने के फिराक में था। पुलिस ने पकड़ तलाशी ली। तलाशी के दौरान शर्ट के अंदर कमर में बांध कर रखे 2.7 किलो गांजा जब्त की गई। त्वरित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में पता चला कि बलथर थाना क्षेत्र के पतकोहीया गांव में गांजा को डिलीवरी देने जा रहा था।

त्वरित बल्थर पुलिस को सूचित कर सूचनार्थ पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किराना दुकान में छिपा कर रखे 450 ग्राम गांजा बरामद की गई। कारोबारी गांव में गांजा की खुदरा बिक्री करता है। कुल गांजा 3.15 किलो जब्त की गई। गिरफ्तार तस्कर नेपाल परसा के एकटांगा निवासी मनोज प्रसाद वही दूसरा कारोबारी बल्थर थाना क्षेत्र के पतकोहीया निवासी लालबाबू भारती के रूप में पहचान की गई। इधर जब्त की गई गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक लाख 26 हजार रुपय आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *