साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रिपोर्ट।
साठी (पश्चिमी चंपारण) लोक सभा चुनाव कि तारिख जैसे जैसे नजदीक आ रही है शराब करोबरी अपनी सक्रियता बढा रहे हैं वही पुलिस उनके मंसुबो पर पानी फेरने मे देर नही कर रही है।
रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि बसंतपुर गांव में कुछ शराब करोबरी बाहर से आ कर शराब की खेप लेजाने कि तैयारी में हैं सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष धिरज कुमार ने दो टिमो का गठन किया एक का नेतृत्व स्वय कि तथा दुसरे टीम का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बसंतपुर मे छापेमारी की इस दौरान 50 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ कारोबारी एक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
वहीं अन्य करोबरी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धिरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के तहत छापेमारी अभियान में 5 0 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी कि पहचान बुनेला यादव बंजरीया जित पुर थाना सेमरा जिला बगहा के रूप में हुई है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुछताछ के दौरान बताया कि हम लोगों छे कारोबारी इस धंधा में शामिल थे जिसमे नन्द किशोर यादव, रूक्मणी देवी, रामू मुखिया, रमभु मुखिया,मदन मुखिया,जो थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी हैं। जो भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार कारोबार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वही घटना शामिल अन्य नामजद कारोबारीयो कि तलाश जारी है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को सोमवार जेल भेजा दिया गया । वहीं पूर्व में मार पिट के मामले में फरार अभियुक्त बसंतपुर गांव निवासी बनती यादव एव लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया