शादी के लिए रखा सामग्री ले गए चोर!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) थाना क्षेत्र के लाकड सिस़ई पंचायत के सिस़ई गांव के एक किसान के घर में घर का चंचरी काटकर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
इस बाबत सिस़ई गांव निवासी स्व कमल बीन के 45 वर्षीय पुत्र हरिलाल बीन ने लौरिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में अपने ही गांव के दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाया है।अपने आवेदन में हरिलाल बीन ने बताया है कि बुधवार की रात्री 12 बजे के बाद मेरे घर में लगा चचरी के गेट को काटकर घर में रखा एक लाख रुपया नकद ,पांच थान जेवर , पेटी में रखा कपडा ,एक मोबाईल ,एक बिदेशी टार्च ,तीन बोरा चावल , एक बोरा मसुर , एक बोरा तोरी, सहित घर में रखा सभी समान करीब तीन लाख रुपयो का चोरी कर लिया है ।आवेदन में उसने बताया है कि सभी समान मैने अपनी बेटी की शादी के लिये इकट्ठा कर रखा था,
उसने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है |इस सम्बंध में अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सिसई में चोरी की सुचना मिली थी।गस्ती दल मौके पर गयी थी। घटना की जांच की जा रही है कानुनी कारवाई की जायेगी ।जो भी दोषी होगा बक्सा नहीं जाएगा।