मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभर पंचायत का है!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)
थाना क्षेत्र के राजाभार वार्ड नंबर 04 निवासी कौशल्या देवी पति रामउग्रे सहनी ने थाना में आवेदन देकर सात लोगो पर अवैध रूप से खेत से मिट्टी काटने को लेकर विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने और करीब 30 हजार रुपए मूल्य की मंगलसूत्र चोरी करने के आरोप लगाई है। आवेदीका आवेदन में लिखी है कि रविवार के सुबह जब मैं अपनी जमीन खाता नंबर 132 खेसरा नंबर 2165 पर गई हरवे हथियार से लैस होकर मेरे भूमि पर मिट्टी कटवा रहे थे ।
विरोध करने पर फरसा से हमला कर तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया । हरवे हथियार से लैस होने वालों में राजन सहनी,चंदेश्वर सहनी ,रामजी सहनी सहित सात लोगो के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घायलों को मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया । इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक व थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र में बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है। आवेदन के आलोक में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका ।