प्रेमी गए जेल और प्रेमिका को 164 के बयान हेतु भेजा कोर्ट!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया (पच्छिम चम्पारण) बुध वार को स्थानीय पुलिस ने प्रेमी युगल को नगर पंचायत के मुख्य बाजार से पकड़ा है। पुलिस ने प्रेमी को जहां जेल भेज दी है तो वहीं प्रेमिका को न्यायालय में 164 का ब्यान दर्ज कराने के लिए बेतिया ले गई है। प्रेमी बालिग है और प्रेमिका नाबालिग है। इधर प्रेमिका के पिता ने लड़के के विरुद्ध एफआईआर स्थानीय थाना दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है.
कि लड़के ने उसकी पुत्री का अपहरण किया है, जबकि लड़की लड़के के साथ जीने मरने की कसमें वादे खा रही है। मामला कटैया पंचायत का है और दोनों प्रेमी प्रेमिका अलग अलग समुदाय के हैं। पुलिस का कहना है लड़की नाबालिग है और उसकी उम्र उसके अभिभावक के अनुसार 13 वर्ष है। यदि वह अपने माता पिता के साथ जाना चाहेगी तो उसे न्यायालय के आदेश पर जाने दिया जाएगा, लेकिन वह लड़के के साथ जाने को कहेगी तो उसे मोतिहारी बाल सुधार गृह भेजा जाएगा ।