महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय बेतिया के सेमिनार हाल में मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

Bettiah Bihar

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
महारानी जानकी कुॅंवर महाविद्यालय, बेतिया के पूर्ववर्ती छात्र परिषद द्वारा सेमिनार हाॅल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कवि-सम्मेलन, विचार गोष्ठी एवं मतदान का सं बसकल्प शामिल था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र प्रसाद ‘केसरी’, परिषद के अध्यक्ष डॉ. गोरख प्रसाद ‘मस्ताना’, उपाध्यक्ष डॉ. शैल कुमारी वर्मा, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार व डॉ. गोखुला प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विचार गोष्ठी में मेरी एडलीन व अन्य ने अपने विचारों से जागरूक किया। संचालन डॉ. जगमोहन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैल कुमारी वर्मा ने किया।

कवि सम्मेलन के सत्र में अध्यक्ष डॉ. मस्ताना ने कहा कि लोकतंत्र को सबल बनाएं देश प्रबल हो जाएगा, आज सुवासित होगा भविष्य भी उज्ज्वल हो जाएगा। डॉ. जफर इमाम ने कहा कि सच्चाई का बटन दबा ईमान बचेगा, सब को अपना समझें तो इंसान बचेगा। अरुण गोपाल ने पढ़ा कि सहजता है जो रिश्तों में उसे भारी नहीं कीजै, जो बेहिस हैं अरुण उनसे कभी यारी नहीं कीजै। प्रो. कमरुज्जमा कमर ने कहा कि काम जो हो न सका आज तलक कोट करें… सख़्त गर्मी हो कि बरसात चलें वोट करें।

वहीं संचालक डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि पावन है मतदान सभी का, सब इसका सम्मान करें। कल बेहतर हो और आज से सोच समझ मतदान करें। वरीय साहित्यकार डॉ. जाकिर हुसैन जाकिर, अनिल अनल, ललन पाण्डेय लहरी, दीनानाथ द्विवेदी दीन, नवल प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, विभांक धर मिश्र, देवेन्द्र कुमार यादव, अंशुमन कुमार आदि ने अपनी रचनाओं से आनंदित किया।

कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारियों द्वारा प्राचार्य को अंगवस्त्र, पुष्पमाला व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। विदित हो कि प्राचार्य इसी काॅलेज के पूर्व छात्र हैं और इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। परिषद की सक्रियता में इनका सराहनीय सहयोग रहा है। मंचासीन अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की पत्रिका ‘जाह्नवी’ का विमोचन किया गया। इस पत्रिका के मुद्रण में प्राचार्य प्रो. केसरी ने अपने निजी कोष से एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। ऐसा सहयोग करने को उन्होंने अपना परम सौभाग्य बताया।

मौके पर परिषद के सह सचिव अमरेंद्र वर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉ. एच. रहमान, डॉ. शफी अहमद, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. विपिन दूबे, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. प्रीति रानी, प्रधान सहायक रजनीश कुमार, लेखापाल मो. आजम, पिंकी देवी, बब्लू कुमार, राम कुमार, शशि देवी, रुपम रुपाली, अखिलेश कुशवाहा सहित शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में जिला स्वीप कोर कमिटी की सदस्य मेरी आडलीन, शमीम आरा, वंदना कुमारी, शशिकांत, रजनी कुमारी, अमूल्य प्रताप ने उपस्थित लोगों को अपना एवं अपने परिवार का शत प्रतिशत मतदान कराने एवं अन्य को मतदान हेतु जागरुक करने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *