शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला!
सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह है अलर्ट!
लोकसभा चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था में परिंदा भी पर नहीं मार सकता थाना अध्यक्ष।
पारा मिलिट्री फोर्स की चार कंपनियां अलग-अलग पंचायत में अलर्ट!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनाव को भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा और आईटी बीपी के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 458आईटी बीपी के जवानों सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया है।जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सरिसवा हाई स्कूल, लालसरैया, सेनवरिया,मझौलिया, महनागनी आदि जगहों पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है उन्होंने लोगों से फ्लैग मार्च के माध्यम से भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया।