विशेष विकास शिविर में कुल-242 आवेदनों का किया गया निष्पादन।

विशेष विकास शिविर में कुल-242 आवेदनों का किया गया निष्पादन।

Bettiah Bihar West Champaran

विशेष विकास शिविर में कुल-242 आवेदनों का किया गया निष्पादन।

जिला पदाधिकारी ने मझौलिया प्रखंड के बैठनिया भानाचक पंचायत अंतर्गत श्यामपुर महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का किया शुभारंभ।

जिला पदाधिकारी ने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिए।

जन्म प्रमाण पत्र पाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

विशेष विकास शिविर में लगाये गये स्टॉलों का जिला पदाधिकारी ने किया मुआयना।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों को 22 प्रकार की योजनाओं/कार्यक्रमों से किया जाना है आच्छादित।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण) जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के श्यामपुर महादलित टोला (पंचायत सरकार भवन परिसर) में विशेष विकास शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी तथा उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि दलितों के मसीहा देश के संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती पर लगाए गए इस विशेष विकास शिविर में सरकारी जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार के विकास योजनाओं जैसे जन वितरण प्रणाली, आधार कार्ड निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, कौशल युवा विकास योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र योजना, औपचारिक शिक्षा योजना, नल जल योजना, मुख्यमंत्री नली गली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड योजना, बिजली कनेक्शन योजना, जीविका विभाग आदि 22 विकास योजनाओं को हर घर तक पहुचाने का सरकार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि फरियादियों की फरियाद अवश्य सुने उनकी समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

उपस्थित ग्रामीणों को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से बचे, शांति में विकास निहित है अतः झंझट से दूर रहे। शांति रहने से परिवार और देश का विकास होता है। उन्होंने बताया कि बसेरा टू अभियान के तहत चयन करते हुए जिले में लगभग 1500 से अधिक लाभुकों को बासगीत का पर्चा दिया गया है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया। जन्म प्रमाण पत्र पाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

जिलाधिकारी ने विकास मित्र शारदा देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। श्रीमती शारदा देवी ने विशेष विकास शिविर को संबोधित भी किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया सहित बैठनिया भानाचक पंचायत की माननीय मुखिया श्रीमती आशा देवी ने जिलाधिकारी को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

तदुपरांत जिलाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी 22 विभागों के स्टालों का मुआयना किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान कई लोगों ने अपनी अपनी समस्या लिखित एवं मौखिक रूप से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली ने बताया कि कैम्प की तैयारी के दौरान (कैम्प तिथि से पूर्व) विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल-271 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 88 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। इसी तरह कैम्प की तिथि अर्थात 14 अप्रैल को विभिन्न योजनाओं से संबंधित 396 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 154 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। इस तरह कुल-242 आवेदनों का निबटारा कर दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि विशेष विकास शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों के व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) से आच्छादन, उज्जवला योजना से आच्छादन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन (श्रमिक कार्ड), आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, वास भूमि/बंदोबस्ती के लाभों से आच्छादित किया गया। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन/मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना/कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना/मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना/प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना/राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना/बिहार निःशक्तता पेंशन योजना/दिव्यांग कार्ड/दिव्यांग विवाह योजना से भी लाभान्वित किया गया है।

इसके साथ ही बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं (चश्मा वितरण/हियरिंग ऐड/तिपहिया साईकिल वितरण), हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, ग्रामीण कार्य विभाग (अनुसूचित जाति एवं अनु0 जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना) एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 विजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *