साठी थाना क्षेत्र के भभटा गांव में विगत 25 में को लोक‌ सभा चुनाव के मतदान करने के क्रम में हुई मार्केट में साठी थाना में प्राथमिक की हुआ दर्ज।

साठी थाना क्षेत्र के भभटा गांव में विगत 25 में को लोक‌ सभा चुनाव के मतदान करने के क्रम में हुई मार्केट में साठी थाना में प्राथमिक की हुआ दर्ज।

Bettiah Bihar West Champaran
साठी थाना क्षेत्र के भभटा गांव में विगत 25 में को लोक‌ सभा चुनाव के मतदान करने के क्रम में हुई मार्केट में साठी थाना में प्राथमिक की हुआ दर्ज।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी(पश्चिमी चंपारण) लोकसभा चुनाव के दौरान वोट देने को लेकर के भभटा पंचायत के सरपंच सरफराज आलम के भाई के साथ मारपीट करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संदर्भ में भभटा निवासी मोहम्मद परवेज ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि दिनांक 25.05.2024 को समय करीब दिन के 2:00 बजे मेरा चचेरा भाई शाहनवाज आलम दरवाजे पर बैठा था तभी हमारे ही गांव के रामप्रवेश शाह आए और बोले कि वोट देने नहीं चलना है तो शाहनवाज बोला की धूप ज्यादा है 3बजे के बाद चलूंगा तो वह गाली देते हुए बोला कि तुम लोग का मन बढ़ गया है वोट खत्म हो जाता है तो तुम्हें बताएंगे।

इसी रंजिश से 26.05.2024 को 9 बजे सुबह शाहनवाज आलम इंजेक्शन लेने जा रहा था तो इरफान के घर के पास पहुंचा तो रामप्रवेश शाह गाली देते हुए बोले पैर से लंगड़ा तो हो ही दोनों पैर तोड़ दूंगा जब शाहनवाज गाली देने से मना किया तो उसके नाक पर फैट से मार दिया जिसे उसके नाक से खून बहने लगा और बोले कि आज तुम्हें जान से मार दूंगा। हो हल्ला सुनकर शाहनवाज के पिता शकील अहमद आए तो देखा कि रामप्रवेश शाह राम अवधेश शाह, लखन शाह,विक्की कुमार, रौशन कुमार सभी मिलकर शाहनवाज के साथ मारपीट कर रहे हैं।

रामप्रवेश शाह एवं विक्की कुमार शाहनवाज के गले में गमछा लपेटकर जान मरने के नियत से खींच रहे हैं। तभी शाहनवाज के भाई उसे बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी वे लोग मारपीट करने लगे तथा मारपीट करने के क्रम में जेब में रखा 5500 रुपया निकाल लिए।

जाते समय रामप्रवेश बोला कि हम बेतिया न्यायालय में ताईद का काम करते हैं। एवं हरिजन जाति से भी आते हैं अगर केस किया तो तुम लोगों को हरिजन केस में फंसा दूंगा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सरपंच के भाई के साथ मारपीट की घटना सामने आई है इस मामले में सरपंच के चचेरे भाई मोहम्मद परवेज द्वारा थाने में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है दोनों तरफ से मारपीट की घटना सामने आई है दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *